शाबाश शाहरुख खान... विदेश में जाकर भी अपनी इस लत पर ऐसे रख रहे हैं काबू

शाहरुख ने लिखा है, ' और मैं यहां भी स्‍मोकिंग से परहेज कर रहा हूं, जहां खुद यह इलाका मुझे इसकी इजाजत दे रहा है. एक ब्रेक के लिए एलए (लॉस एंजलिस) में.'

शाबाश शाहरुख खान... विदेश में जाकर भी अपनी इस लत पर ऐसे रख रहे हैं काबू

इम्तियाज अली और शाहरुख खान 'जब हैरी मेट सेजल' में पहली बार साथ काम कर रहे हैं.

खास बातें

  • शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना फोटो
  • शाहरुख ने बच्‍चों की खातिर स्‍मोकिंग और ड्र‍िंकिंग छोड़ने की कही थी बात
  • शाहरुख ने कहा था, बच्‍चों के साथ्‍ज्ञ 20-25 साल और रहना चाहता हूं
नई दिल्‍ली:

अपनी सिगरेट पीने की लत को लेकर शाहरुख खान अक्‍सर खुलकर बात करते रहे हैं. वह कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उन्‍हें अपनी स्‍मोकिंग की आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं और इसकी वह कई बार कोशिश कर चुके हैं. लेकिन लगता है अब शाहरुख खान अब अपनी इस लत से सचमुच छुटकारा पाना चाहते हैं और इसके लिए वह मेहनत भी कर रहे हैं. यहां तक की स्‍मोकिंग जोन में खड़े हो कर भी शाहरुख खान स्‍मोकिंग नहीं कर रहे हैं. यह जानकारी खुद शाहरुख खान ने अपने फैन्‍स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. शाहरुख खान ने अपना एक ऐसा फोटो शेयर किया है, जिसमें वह स्‍मोकिंग एरिया में खड़े नजर आ रहे हैं. इस फोटो को ट्वीट करते हुए शाहरुख ने लिखा है, ' ...और मैं यहां भी स्‍मोकिंग से परहेज कर रहा हूं, जहां खुद यह इलाका मुझे इसकी इजाजत दे रहा है. एक ब्रेक के लिए एलए (लॉस एंजलिस) में.'
 

 

And I refrained from smoking even though the area sanctioned it! For a break in LA.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on


शाहरुख खान ने बुधवार को दोपहर में यह फोटो पोस्‍ट किया है. शाहरुख का यह एलान सुनकर शायद उनके फैन्‍स भी काफी खुश हो गए हैं. लगभग 1 घंटे पहले पोस्‍ट किए गए इस फोटो पर अभी तक डेढ़ लाख से भी ज्‍यादा लाइक्‍स आ चुके हैं. कई फैन्‍स ने शाहरुख की उनके इस काम के लिए तारीफ भी की है. याद दिला दें कि शाहरुख कुछ समय पहले अपने बच्‍चों के लिए स्‍मोकिंग और शराब की लत को छोड़ने और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाने की बात कर चुके हैं.
 
कुछ महीने पहले एक इवेंट में बात करते हुए शाहरुख खान से पूछा गया कि 50 साल की उम्र में एक छोटे बच्‍चे के पिता होने पर क्‍या आपको डर लगता है, तो शाहरुख ने कहा, ' हां, यह एक समस्‍या है और ऐसे विचार मेरे दिमाग में आते रहते हैं. इसपर मुझे लगता है कि मुझे हेल्‍दी रहना चाहिए.'
 
shahrukh khan

शाहरुख ने कहा, ' 50 साल की उम्र में एक छोटे बच्‍चे का पिता होना अच्‍छा है. इससे आप जीवंत महसूस करते हैं.' शाहरुख ने इस दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि वह 20-25 साल और अपने बच्‍चों के साथ रहें और इसलिए वह अब स्‍वस्‍थ्‍य जीवनशैली अपना रहे हैं. शाहरुख ने इस दौरान कहा था कि वह स्‍मोकिंग, ड्रिंकिंग जैसी आदतों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IIFA के मंच पर उड़ाया था कंगना का मजाक, अब पछता रहे हैं करण जौहर
 
srk twitter

लगता है कुछ महीनों पहले कही गई इस बात पर किंग खान ने अब अमल करना शुरू कर दिया है. बता दें कि शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में लगे थे. इस फिल्‍म में उनके साथ अनुष्‍का शर्मा नजर आने वाली हैं.

हाल ही में अनुष्‍का शर्मा के साथ एक फैशन शो में नजर आए शाहरुख खान. देखें वीडियो.



इम्‍तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्‍त को रिलीज हो रही है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com