
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस और अंदाज हिंदीपट्टी के राज्यों में भी लोकप्रिय हो रहा है. भोजपुरी (Bhojpuri)-पंजाबी (Punjabi)-हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा की जोरदार डांसर सपना चौधरी ने नए साल के मौके पर गोवा में परफॉर्म किया था, और उनके डांस वीडियो खूब वायरल हुए थे. सपना चौधरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कोलकाता में परफॉर्म कर रही हैं. सपना चौधरी के इस वीडियो में खास बात यह है कि कोलकाता में वे हरियाणवी सॉन्ग 'छोरी तू है बड़ी बिंदास' पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जमकर गरदा उड़ा रही हैं.. सपना चौधरी का अंदाज इस वीडियो में वाकई कमाल है.
ऋषि कपूर की सेहत को लेकर नीतू कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाया हंगामा, लगने लगे ये कयास
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हरियाणवी सॉन्ग पर कोलकाता में डांस करना वाकई अनोखा है. वैसे भी पिछले एक साल में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सपना चौधरी की लोकप्रियता एक समय हरियाणा तक सीमित थी लेकिन अब वे पूरे भारत में शो कर रही हैं. सपना चौधरी को लोकप्रियता दिलाने का काम 'बिग बॉस 11 (Bigg Boss 12)' ने किया. बिग बॉस में लोगों ने सपना चौधरी को पहचाना, उनके स्वभाव को जाना और उनके डांस के वे और भी फैन हो गए. बिग बॉस की वजह से उनकी पहुंचे पूरे देश तक हो गई.
नेहा कक्कड़ ने ब्रेकअप के कुछ दिन बाद इंस्टाग्राम पर चौंकाया, लिखा- हां, मैं डिप्रेशन में हूं...
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के लिए 2018 काफी खास साल रहा है, और गूगल सर्च में भी उन्होंने दिग्गजों के बीच जगह बनाई है. यही नहीं, सपना चौधरी ने बॉलीवुड की दो फिल्मों 'वीरे की वेडिंग' और 'नानू की जानू' में स्पेशल सॉन्ग भी किए. लेकिन सपना चौधरी अब बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं, और उनकी पहली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' है. सपना चौधरी ने पिता के निधन के बाद कम उम्र में ऑर्केस्ट्रा के साथ काम करना शुरू किया था, और लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने कामयाबी का स्वाद चखा तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं