Advertisement

Video: भरी गर्मी में चश्मा पहनकर निकलीं मलाइका अरोड़ा, करण जौहर ने पूछी कीमत तो ऐसे मारा ताना

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करण जौहर (Karan Johar) और किरण खेर (Kirron Kher) ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 8 (India's Got Talent 8)' की शूटिंग शुरू कर दी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
IGT 8 की शूटिंग करतीं मलाइका अरोड़ा.
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करण जौहर (Karan Johar) और किरण खेर (Kirron Kher) ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 8 (India's Got Talent 8)' की शूटिंग शुरू कर दी है. करण जौहर अक्सर सेट के बिहाइंड-द-सीन वीडियो जारी करते रहते हैं. इसी बीच स्टार्स ने भरी गर्मी में शूटिंग की और इसका वीडियो करण जौहर ने जारी किया. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपनी अदाएं दिखाते हुए लंच खा रही हैं. जब करण जौहर उनसे उनके चश्मे की जानकारी मांगते हैं, तो जवाब में मलाइका कहती हैं- "ये बहुत महंगे हैं मैं तुम्हें बता नहीं सकती." यह जबाव सुन करण भौंचक्के रह जाते हैं और झट से कहते हैं कि मलाइका तुमसे ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी.

Bigg Boss 12: नेहा पेंडसे हुईं बाहर, पोल डांस से जीता था सबका दिल, बोलीं- दीपिका के लिए सच्चा था मेरा प्यार

देखें, वीडियो...सपना चौधरी के पेरेंट्स की तरह क्या वह भी करेंगी लव मैरिज, हरियाणवी सिंगर ने दिया ऐसा जवाब...

इस वीडियो में किरण खेर भी दिखाई दे रही हैं. इससे पहले साझा किए गए वीडियो में मलाइका और किरण खैर दोनों अपने आउटफिट्स के बारे में जानकारी दे रही थीं. साथ ही करण जौहर के जैकेट की खिल्ली भी उड़ा रही थीं.

देखें, वीडियो...खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह से की शिकायत, बोले- लड़की भी न प्यार को सीरियस लेती है...देखें Video

बता दें, 'इंडियाज गॉट टैलेंट-8' की शुरुआत 20 अक्टूबर से होगी. किरण खेर, मलाइका अरोड़ा और करण जौहर बतौर जज इस शो से जुड़े हुए हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
Election Commission ने प्रेस कॉन्फ्रैंस में विपक्ष के EVM पर लगाए आरोपों को पर दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: