विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 17, 2019

मिलिए ऋषभ पंत के 'LOVE' से, जीती हैं ऐसी ग्लैमरस LIFE, देखें PHOTOS

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस भारत लौट आए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत आते ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस लड़की का नाम ईशा नेगी (Isha Negi) है. जो इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं.

Read Time: 5 mins
मिलिए ऋषभ पंत के 'LOVE' से, जीती हैं ऐसी ग्लैमरस LIFE, देखें PHOTOS
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ईशा नेगी (Isha Negi) के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस भारत लौट आए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज में पंत ने शानदार परफॉर्म किया है. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि शानदार विकेटकीपरिंग की. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत आते ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ तस्वीर पोस्ट की. कैप्शन में लिखा- 'मैं बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं.' इस लड़की का नाम ईशा नेगी (Isha Negi) है. जो इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं.

Rishabh Pant को अभी भी याद कर रही हैं टिम पेन की पत्नी, बोलीं- काश वो यहां होता तो...

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I just want to make you happy because you are the reason I am so happy

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on

 

tq6umgs8

 

ईशा नेगी (Isha Negi) ने भी इसी तस्वीर को उसी वक्त शेयर किया और लिखा- 'माय मैन, जान से प्यारा, मेरा खास दोस्त और लव ऑफ माय लाइफ.' इसी के साथ उन्होंने ऋषभ पंत को टैग किया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट भी किया. जिसको पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने ईशा नेगी (Isha Negi) को लव यू कहा. पंत ने ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते ही तस्वीर पोस्ट करके सभी को हैरान कर दिया. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं ईशा नेगी (Isha Negi) कैसे लाइफ जीती हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Įsha Negi (@ishanegi_) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Įsha Negi (@ishanegi_) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Įsha Negi (@ishanegi_) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Įsha Negi (@ishanegi_) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Įsha Negi (@ishanegi_) on

 

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्म किया और कई रिकॉर्ड्स बनाए. वो पहले एशियाई विकेटकीपर बने जिन्होंने एशिया के बाहर खेली बड़ी पारी. एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पंत दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

ऋषभ पंत को रोहित शर्मा ने BabySitting का दिया ऑफर, पलटकर मिला ये जवाब 

पहले विकेटकीपर जिन्होंने एशिया के बाहर खेली बड़ी पारी
159 रन नाबाद बनाने वाले ऋषभ पंत पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के नाम था. उन्होंने 2017 में वेलिंटन में 159 रन की पारी खेली थी. पंत ने सिडनी में 159 रन की नाबाद पारी खेली. ऐसे में वो पहले स्थान पर आ गए हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोइन खान हैं. जिन्होंने 137 रन की पारी खेली थी. दिनेश चंडीमल ने 2016 में चेस्टर ले स्ट्रीट में 126 रन बनाए थे. 

Rishabh Pant ने डांस करते हुए चिढ़ाया ऑस्ट्रेलिया को, ऐसे की Babysitting, देखें VIDEO

ऐसे भारतीय विकेटकीपर जिन्होंने एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाए
ऋषभ पंत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विजय मांजरेकर के पास था. उन्होंने 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 118 रन बनाए थे. 118 रन से ज्यादा रन बनाकर वो पहले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. तीसरे नंबर पर अजय रात्रा हैं, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे. रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 104 रन बनाए थे वो चौथे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में ही 114 रन बनाने वाले पंत पांचवें नंबर पर हैं. 

India Vs Australia: ऋषभ पंत ने किया नागिन डांस तो विराट कोहली ने किया भांगड़ा, देखें जश्न का VIDEO

कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पंत दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने
ऋषभ पंत ने कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाया है. ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 21 वर्षीय पंत ने ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा किया. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने 18 की उम्र में सिडनी में ही 1992 में 148 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसी सीरीज में सचिन ने पर्थ में 114 रन जड़े थे. अब पंत ने ये कारनामा किया है. 1948 में दत्तू पड़कर ने एडिलेड में 123 रन बनाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बढ़ती गर्मी के बीच राहत के लिए ऑटो वाले ने लगाया कमाल का जुगाड़, लोग बोले- घर से बाहर निकलने की हिम्मत है तो जिंदा हो तुम
मिलिए ऋषभ पंत के 'LOVE' से, जीती हैं ऐसी ग्लैमरस LIFE, देखें PHOTOS
टेबल चेयर पर बैठ कर मजे से खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देख लोग बोले- इनसे टेबल मैनर्स सीख लो
Next Article
टेबल चेयर पर बैठ कर मजे से खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देख लोग बोले- इनसे टेबल मैनर्स सीख लो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;