Article 15 Reaction: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने देखी 'आर्टिकल 15', बताया- जोरदार और प्रेरक फिल्म...

Article 15 Review: जातिवाद पर आधारित 'आर्टिकल 15' (Article 15) सामाजिक मुद्दों से प्रेरित है. फिल्म के रिलीज होने से पहले इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी हो चुकी है, जिसके जरिए कई बॉलीवुड कलाकारों ने मूवी के बारे में अपने रिएक्शन दिए हैं.

Article 15 Reaction: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने देखी 'आर्टिकल 15', बताया- जोरदार और प्रेरक फिल्म...

Article 15 Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म पर ये आए रिएक्शन

खास बातें

  • 28 जून को रिलीज होगी 'आर्टिकल 15'
  • आयुष्मान खुराना हैं लीड रोल में
  • जीशान अयूब के काम की भी हुई तारीफ
नई दिल्ली:

Article 15 Reaction: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) को रिलीज होने में अब बस कुछ ही देर बाकी है. 28 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) के ट्रेलर और सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था. जातिवाद पर आधारित 'आर्टिकल 15' (Article 15) सामाजिक मुद्दों से प्रेरित है. फिल्म के रिलीज होने से पहले इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी हो चुकी है, जिसके जरिए कई बॉलीवुड कलाकारों ने मूवी के बारे में अपने रिएक्शन दिए हैं. इतना ही नहीं, फिल्म के मुद्दे और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एक्टिंग को लेकर उनके फैंस ने भी काफी प्रतिक्रिया दी हैं. 

अपनी अगली फिल्म के लिए एक्टर विक्की कौशल का नया लुक देखकर लोग हुए दंग, पहचान कर पाना मुश्किल

स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 'आर्टिकल 15' (Article 15) को लेकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म के लिए ट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा 'आर्टिकल 15 एक जोरदार, प्रेरक और जबरदस्त फिल्म है. यह इस दशक की मुख्यधारा की बेहतरीन हिंदी फिल्म है.' फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब की भी खूब तारीफ की. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा 'फिल्म में जीशान अयूब गेस्ट अपियरेंस के तौर पर आए हैं, लेकिन फिल्म में उनकी मौजूदगी काफी जबरदस्त है.'

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, खास अंदाज में किया बर्थ-डे विश

मशहूर अभिनेत्री और फिल्म निर्माता विजया निर्मला का निधन, शोक में डूबा टॉलीवुड


फिल्म समीक्षक अन्ना एमएम वेटिकेड ने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म के बारे लिखा 'आर्टिकल 15 देखना एक भावनात्मक अनुभव था. सिर्फ इसलिए नहीं की फिल्म ने जातिगत उत्पीड़न की भयावहता को पर्दे पर दिखाया. बल्कि इसलिए भी कि जहां एक तरफ बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां खुद को बचाने में व्यस्त हैं तो वहीं कुछ लोगों में अब भी हिम्मत है कि वह यह बता सकें कि उन्हें कहना क्या है.' अपने ट्वीट में अन्ना एमएम वेटिकेड ने आगे बताया 'आर्टिकल 15 की कुछ लाइन्स काफी जबरदस्त हैं. मैं इस लाइन से नहीं उबर पा रही 'आप से निवेदन है सर, संतुलन मत बिगाड़िये.' यह लाइन साधारण लेकिन शक्तिशाली है. इसके अलावा फिल्म के लिए अनुभव सिन्हा का स्क्रीनप्ले भी काफी जबरदस्त है.'

सुहाना खान आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, शर्टलेस दोस्तों के साथ फोटो देख लगा दी नसीहतों की झड़ी

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने 'आर्टिकल 15' (Article 15) के बारे में समीक्षा करते हुए लिखा 'मैंने फिल्म को दोबारा देखा है. यह शानदार फिल्म है, साथ ही हमारे समय की एक महत्त्वपूर्ण कहानी के रूप में सामने आई है. फिल्म में एक्टिंग से लेकर पूरे वातावरण को काफी अच्छे से बनाया गया है. इसके लिए आयुष्मान खुराना  (Ayushmann Khurrana) और पूरी टीम को खूब सारी बधाई.'

पहली बार सामने आई 'फिल्म 83' की झलकियां, रणवीर सिंह ने खास मौके पर शेयर किया Video

फिल्म समीक्षकों और बॉलीवुड कलाकारों के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने भी फिल्म के लिए अपने विचार पेश किए. जहां एक तरफ लोगों ने इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और कलाकारों की एक्टिंग की सराहना की है तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को पक्षपाती बताया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...