क्‍या होम्‍योपैथिक दवा Arsenicum Album है कोरोना वायरस का इलाज, Doctor से जानें दवाई के बारे में और कैसे खाएं इसे

Homeopathy Medicine Of Coronavirus: क्‍या कोरोनावायरस से बचाव (Coronavirus Protection) में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 (Homeopathic Medicine Arsenic Album-30) कारगर है? क्‍या यह दवाई कोरोना वायरस का इलाज है? क्‍या वाकई कोरोना वायरस का होम्योपैथिक में इलाज (Homeopathic Treatment Of Coronavirus) उपलब्‍ध है? चलिए जानते हैं इस बारे में डॉक्‍टर से.

क्‍या होम्‍योपैथिक दवा Arsenicum Album है कोरोना वायरस का इलाज, Doctor से जानें दवाई के बारे में और कैसे खाएं इसे

Coronavirus Treatment: कोरोना वायरस के लिए होम्योपैथिक दवा का सच जानने के लिए हमने डॉक्टर से की बात.

खास बातें

  • आयुष मंत्रालय ने कोरोनावायरस से बचने के लिए होम्योपैथिक दवा की दी सलाह.
  • कोरोनावायरस से बचने की इस दवा का नाम एसबीएल आर्सेनिक एलबम 30 है!
  • क्या वाकई होम्योपैथी दवा से कोरोनावायरस का इलाज संभव है?

Coronavirus Homeopathy Treatment: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी उड़ानों, विदेशी यात्रियों को यूनीवर्सल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा‌. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Health Minister Harsh Vardhan) ने बुधवार कहा कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus)  के कुल 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें केरल में पाए गए कोविड-19 (Covid-19) के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं और 17 लोग इटली मूल के हैं. उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने सोमवार को बताया था कि एक मार्च तक चीन (China) के अलावा अन्य देशों में नए कोरोना वायरस निमोनिया के 8739 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 127 मरीजों की मौत (Coronavirus Death Toll) हो गई.  वहीं, लोगों में इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. सभी फोन और सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए जानकारी साझा कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्‍वीरें वायरल (Coronavirus Medicine) हो रही हैं, जिनमें कि किसी होम्योपैथिक दवा (Homeopathy Medicine) का ज‍िक्र किया गया है जो कि कोरोनावायरस के इलाज (Corona Virus Homeopathic Treatment) में कारगर बताई जा रही है. 

क्या कोरोना वायरस से बचाव करेगी होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30, तीन दिन खाली पेट लेने से संक्रमण का खतरा कम?

रात को सोने से पहले पिएं सोंठ वाला दूध, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, हर परेशानी के लिए रामबाण!

अब सवाल यह उठता है कि एक ओर तो कहा जा रहा है क‍ि कोरोना वायरस का इलाज (Treatment Of Coronavirus) नहीं है. फ‍िर इसका दवा कैसे है? तो क्‍या कोरोनावायरस से बचाव (Coronavirus Protection) में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 (Homeopathic Medicine Arsenic Album-30) कारगर है? क्‍या यह दवाई कोरोना वायरस का इलाज है? क्‍या वाकई कोरोना वायरस का होम्योपैथिक में इलाज (Homeopathic Treatment Of Coronavirus) उपलब्‍ध है? चलिए जानते हैं इस बारे में डॉक्‍टर हमने बात की दिल्‍ली जल बोर्ड की होम्योपैथिक डॉक्‍टर रुचि गर्ग से. यहां हैं कुछ सवाल जो हमनें आर्सेनिकम एल्बम 30 और कोरोना वायरस के संबंध में डॉक्‍टर रुच‍ि से पूछे और उनके जवाब -

क्या होता है कोरोनावायरस, कैसे तेजी से फैल रहा है? एक से दूसरे में इंसान को होने का है खतरा!

क्‍या है कोरोना वायरस और कैसे हो रहा है इलाज?

डॉक्‍टर रुचि गर्ग के अनुसार यह एक सिंपल फ्लू से होने वाला वायरस है और बहुत जल्‍दी फैल रहा है. यह लो इम्‍यूनिटी (Immunity) वालों में लंग्‍स को प्रभाव‍ित कर रहा है. देखने वाली बात यह भी है क‍ि जो लोग रिकवर कर रहे हैं उनकी रिकवरी भी नॉर्मल फ्लू वायरस की तरह ही हो रही है.

ये चार हर्बल टी दिलाएंगी एसिडीटी से राहत, पेट की गैस का रामबाण इलाज हैं ये घरेलू नुस्खे!

क्‍या वाकई कोरोना वायरस (COVID-19) का होम्योपैथी में इलाज (Homeopathic Treatment Of Coronavirus) उपलब्‍ध है. देखें वीड‍ियो - 

कोरोना वायरस में कैसे काम करती है होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30?

जब हमने डॉक्‍टर रुचि से यह सवाल पूछता तो उन्‍होंने बाताया कि आर्सेनिक एल्बम फ्लू के सभी लक्षणों पर काम करती है. जैसे जुकाम, सर्दी, छींक, नाक से पानी आना, सिरदर्द होना और बुखार या खांसी.

तो क्‍या यह माना जाए कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए वायरल हो रही होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 कोरोनावायरस से बचाव के लिए है?
 

हां, होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 कोरोनावायरस से बचाव के लिए कारगर कही जा सकती है. यह बचाव और इलाज दोनों के लिए ही इस्‍तेमाल की जा सकती है. अगर हम होम्योपैथी की बात करें तो जब भी कोई एपेडेम‍िक फैलता हे तो होम्योपैथी में ज‍ीन‍ियस एपेडेमिक निकाला जाता है, जो दवा मासिस को दी जाती  है उनके बचाव और इलाज के लिए. तो कुल म‍िलकार आप इस दवा को ले सकते हैं.

कैसे लें आर्सेनिकम एल्बम 30 (Arsenicum Album 30 Dosage)

डॉक्‍टर रुच‍ि गर्ग के अनुसार आर्सेनिकम एल्बम 30 की एक ही डोज लेनी होती है. इसे लेने का तरीका यह है क‍ि आप तीन दिन तक एक-एक डोज लें. इसके बाद इसे लेने की जरूरत नहीं.

वजन घटाने और डायबिटीज कंट्रोल करने लिए फलों और सब्जियों का जूस पीने की बजाय खाएं साबुत, जानें जूस न पीने के 4 कारण!

कोरोना वायरस के लक्षण पहचानें और रहें सतर्क

  •     बहुत अधिक खांसी और जुकाम होना.
  •     शरीर में तेज दर्द के साथ कमजोरी.
  •     किडनी और लिवर में तकलीफ.
  •     निमोनिया के लक्षण सामने आना.
  •     पाचन क्रिया में तकलीफ शुरू होना.
  •     अचानक बुखार और सांस लेने में तकलीफ.
625 homeopathyCoronavirus Homeopathic Medicine: डॉक्टर ने कहा होमियोपैथी दवा आर्सिनिक एल्बम 30 कारगर हो सकती है


कोरोना वायरस से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  1.     बार-बार आंख, नाक मुंह छूने से बचें.
  2.     सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले एन-95 मास्क पहनें.
  3.     संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें.
  4.     सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ होने पर अस्पताल जरूर जाएं.
  5.     20 सेकंड तक साबुन से हाथ धुलें.
  6.     साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
  7.     एक इंसान से दूसरे में फैलता है.

क्‍यों होता है सेक्‍स के दौरान दर्द और इससे कैसे बचें

कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव

  •     3 से 6 फुट की दूरी बना भीड़भाड़ में चलें.
  •     बार-बार हाथ धोते रहें ताकि कीटाणु न फैलें.
  •     सार्वजनिक वाहन से यात्रा के दौरान दस्ताने पहनें.
  •     मुंह पर मास्क पहनकर रखें, नियमित बदलते रहें.
  •     भीड़भाड़ या अस्पताल वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

(इस लेख में दी गई जानकारी पूरी तरह से दिल्‍ली जल बोर्ड की होम्योपैथिक डॉक्‍टर रुचि गर्ग से बातचीत पर आधारित है.)

(अस्वीकरण:  यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 4 औषधियां यौन समस्याओं के साथ कई शारीरिक परेशानियों को करती हैं दूर, सेवन कर देखें कमाल!

Remedies for Stamina: यौन शक्ति को बढ़ाने के 6 असरदार घरेलू नुस्खे

नींबू करेगा High Blood Pressure को कंट्रोल, पेट की समस्याएं भी झट से होंगी दूर, जानें नींबू के फायदे और नुकसान!

रात को भिगोए हुए किशमिश सुबह खाली पेट खाने से होते हैं ये गजब फायदे, सेहत के लिए है रामबाण!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूरिक एसिड को कम कैसे करें? ये हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 घरेलू उपाय!