Rajasthan Election Result 2019: राजस्थान में BJP का क्लीन स्वीप, सभी 25 सीटों पर NDA का कब्जा

Rajasthan Election Results 2019: लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का असर राजस्थान में भी दिखा. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सभी 25 सीटें जीत लीं.

Rajasthan Election Result 2019: राजस्थान में BJP का क्लीन स्वीप, सभी 25 सीटों पर NDA का कब्जा

Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2019: राजस्थान में बीजेपी का क्लीन स्वीप.

जयपुर:

Rajasthan Election Results 2019: लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का असर राजस्थान में भी दिखा. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सभी 25 सीटें जीत लीं. राज्य के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने लगातार दूसरे चुनाव में एक तरह से एकतरफा जीत दर्ज की है. मोदी सरकार के चारों केंद्रीय मंत्री आसानी से जीत गए, जबकि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह भी चुनावी समर में हार गए. चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 25 सीटों के लिए परिणाम  गुरुवार देर रात घोषित कर दिया. बीजेपी ने ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से जीते हैं. भाजपा ने इस पार्टी से चुनावी गठजोड़ किया था और इस जीत के साथ बेनीवाल राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखेंगे. खींवसर सीट से विधायक बेनीवाल बड़े जाट नेता के रूप में उभरे हैं.

राजस्थान में एक बार फिर चुनावी समर में उतरे मोदी सरकार के सभी चारों केंद्रीय मंत्रियों ने शानदार जीत दर्ज की है. इन चार मंत्रियों में बीकानेर सीट से अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली से पीपी चौधरी एवं जयपुर (ग्रामीण) से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम शामिल हैं. भाजपा ने मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्य के पांच में से चार सांसदों को इन लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारा. भाजपा ने उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री सीआर चौधरी को टिकट नहीं दिया था. राजस्थान की हॉट सीट कही जा रही जोधपुर पर भाजपा के शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे एवं कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को 274440 मतों से हराया. राज्य में मोदी लहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य की दो सीटों दौसा और करौली धौलपुर पर ही जीत का अंतर एक लाख मतों से कम का रहा. सबसे बड़ी जीत की बात की जाए तो भीलवाड़ा सीट पर भाजपा के सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 612000 मतों से हराया.

इसी तरह चित्तौड़गढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी ने 576247 मतों एवं राजसमंद में दीया कुमारी ने 591916 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उदयपुर, पाली, गंगानगर और अजमेर सीट पर जीत का अंतर चार लाख मतों से अधिक का रहा. यह परिणाम राजस्थान में कई मान्यताओं को तोड़ने वाला भी रहा. आमतौर पर राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भी उसी पार्टी की बढ़त रहती है, जिसकी राज्य में सरकार हो, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भाजपा और उसके सहयोगी दल ने सारी सीटें जीती हैं. जहां तक मत प्रतिशत का सवाल है भाजपा को 58.47 प्रतिशत और कांग्रेस को 34.24 प्रतिशत मत मिले. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार राज्य के मतदाताओं ने एक तरह से 'मोदी से वैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं' के नारे को खारिज कर दिया. पांच महीने पहले विधानसभा चुनाव में हारकर वसुंधरा राजे की अगुवाई वाली भाजपा सरकार सत्ता से बेदखल हुई तो कांग्रेस ने 200 में से 100 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, लेकिन कांग्रेस अपनी जीत का क्रम इन लोकसभा चुनाव में कायम नहीं रख पायी और उसके ज्यादातर प्रत्याशी कई लाख मत के अंतर से हार गए.

Rajasthan Election Result 2019:

-अजमेर सीट से बीजेपी के भागीरथ चौधरी और अलवर सीट से इसी पार्टी के बालकनाथ बढ़त पर हैं.


-भरतपुर सीट से रंजीता कोली और बाड़मेर से कैलाश चौधरी कांग्रेस के प्रत्‍याशी से आगे चल रहे हैं.


झुंझनू सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार नरेंद्र कुमार और जोधपुर से गजेंद्र शेखावत आगे हैं. शेखावत के खिलाफ राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस प्रत्‍याशी हैं.

--राजस्‍थान की पाली सीट से बीजेपी के पीपी चौधरी आगे हैं. उदयपुर से इसी पार्टी के अर्जुन लाल मीणा आगे हैं.

-नागौर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल बढ़त बनाए हुए हैं.

-राजस्‍थान की जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार और खेल राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की कृष्‍णा पूनिया से है.

-राजस्‍थान के झालावाड़ से बीजेपी के दुष्‍यंत सिंह, बाड़मेर से कैलाश चौधरी और उदयपुर से इसी पार्टी के अर्जुन लाल मीणा बढ़त बनाए हैं.

-राजसमंद से बीजेपी की दीया कुमारी और अजमेर से भागीरथ चौधरी बढ़त बनाए हुए हैं. करौली धौलपुर से बीजेपी के मनोज राजौरिया बढ़त पर हैं.

-राज्‍य की 25 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

-पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll of Exit Poll 2019) के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यहां कांग्रेस को तीन सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है.

राज्‍यवार चुनाव परिणाम

Andhra Pradesh Election Results 2019Arunachal Pradesh Election Results 2019Assam Election Results 2019Bihar Election Results 2019Chhattisgarh Election Results 2019Goa Election Results 2019Gujarat Election Results 2019Haryana Election Results 2019Himachal Pradesh Election Results 2019Jammu & Kashmir Election Results 2019Jharkhand Election Results 2019Karnataka Election Results 2019Kerala Election Results 2019Madhya Pradesh Election Results 2019Maharashtra Election Results 2019Manipur Election Results 2019 Meghalaya Election Results 2019Mizoram Election Results 2019Nagaland Election Results 2019Odisha Election Results 2019Punjab Election Results 2019Rajasthan Election Results 2019 Sikkim Election Results 2019Tamil Nadu Election Results 2019Telangana Election Results 2019Tripura Election Results 2019Uttarakhand Election Results 2019Uttar Pradesh Election Results 2019West Bengal Election Results 2019Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019Chandigarh Election Results 2019Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019Daman & Diu Election Results 2019Delhi Election Results 2019Lakshadweep Election Results 2019  Puducherry Election Results 2019

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने लोकसभा क्षेत्र काElection Results 2019 यहां देखें