Uttarakhand Results 2019: उत्तराखंड में एक बार फिर खिला कमल, नहीं खुला कांग्रेस का खाता

Uttarakhand Election Results 2019: उत्तराखंड में एक बार फिर जबर्दस्त मोदी लहर देखने को मिला. यहां एक बार फिर बीजेपी (BJP) ने पांचों सीटों पर कब्जा जमा लिया और कांग्रेस का खाता फिर नहीं खुला.

Uttarakhand Results 2019: उत्तराखंड में एक बार फिर खिला कमल, नहीं खुला कांग्रेस का खाता

Uttarakhand Lok Sabha Elections Results 2019: उत्तराखंड में अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं.

नई दिल्ली:

Uttarakhand Election Results 2019: उत्तराखंड में एक बार फिर जबर्दस्त मोदी लहर देखने को मिला. यहां एक बार फिर बीजेपी (BJP) ने पांचों सीटों पर कब्जा जमा लिया और कांग्रेस का खाता फिर नहीं खुला. अल्मोड़ा में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा को हराया, वहीं, पौड़ी गढ़वाल में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी और मौजूदा भाजपा सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी से हार गए. टिहरी में मौजूदा बीजेपी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह अपने निकटत प्रतिद्वन्दी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को हराने में सफल रहे. उधर, उधमसिंह नगर-नैनीताल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया. हरिद्वार में मौजूदा BJP सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस के अंबरीष कुमार को शिकस्त दी. बता दें कि उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव हुआ था.  बता दें कि पिछली बार बीजेपी ने चार सीटें कांग्रेस से छीन ली थीं और अपनी एक सीट बरकरार रखी थी. 

यहां देखें अपनी सीट से जुड़ा हर अपडेट

Uttarakhand Election Results 2019 LIVE Updates:

- उत्तराखंड में सभी पांचों लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत की ओर बढ़ रही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी के इस प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उधमसिंह नगर-नैनीताल सीट से स्वयं डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से आगे चल रहे भट्ट ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में एक बार फिर से विश्वास जताया है और यह प्रदर्शन उसी भरोसे की जीत है. भट्ट का सामना दिग्गज नेता और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से है.

- अल्मोड़ा में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा से 63,849 मतों से आगे चल रहे हैं.

- पौड़ी गढ़वाल में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी और मौजूदा भाजपा सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी से 98,355 मतों से आगे चल रहे हैं. 

- टिहरी में मौजूदा भाजपा सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से 68,946 मतों से आगे चल रही हैं. 

- उधमसिंह नगर-नैनीताल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से 1,15,939 मतों से आगे हैं. 

- हरिद्वार में मौजूदा भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अंबरीष कुमार से 53,356 मतों से आगे चल रहे हैं.

- देश भर में राजग के पक्ष में आ रहे रूझानों की तर्ज पर उत्तराखंड में भाजपा 5-0 के स्कोर की तरफ बढती दिखायी दे रही है. अब तक प्राप्त रूझानों के अनुसार, प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों पर अच्छी खासी बढ़त बना ली है.

- उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. 

- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भुवन चंद खंडूरी के बेटे कांग्रेस उम्मीदवार मनीष खंडूरी भारी अंतर से पिछड़ गए.

- अल्मोड़ा से भाजपा के अजय टमटा आगे

- नैनीताल-उधमसिंह नगर से भाजपा के अजय भट्ट आगे

- टिहरी गढ़वाल सीट से बसपा उम्मीदवार सत्यपाल आगे

- हरिद्वार सीट से भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक आगे

- उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से भाजपा के तीरथ सिंह रावत आगे हैं

- प्रदेश में सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

- उत्तराखंड: आठ बजे शुरू होगी मतगणना. देहरादून में एक मतगणना केंद्र की तस्वीरें..

- देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मतगणना के बाद हिंसा की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों को एक अलर्ट जारी किया है.

- एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को यह अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कानून-व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक सद्भाव बरकरार रखा जाए.

- उत्तराखंड में अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. उत्तराखंड की इन पांच लोकसभा सीटों में से चार अनारक्षित हैं और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

- इस राज्य में राज्यसभा की तीन सीटें हैं. उत्तराखंड विधानसभा में 70 सीटें हैं. इसके अलावा एक एंग्लो-इंडियन सदस्य नामांकित किया जाता है.

- राज्य में कुल 77 लाख 17 हजार 126 मतदाता हैं. राज्य में साल 2017 में हुए चुनावों के बाद वर्तमान विधानसभा में 57 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल है. 

- वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी

- एनडीटीवी पर आप देख सकते हैं लोकसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE :

Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019। Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 ।Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 ।Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 । Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 । Telangana Election Results 2019 ।Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 । Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE